A view of the sea

भारत में कई खूबसूरत झीलें हैं. घूमने के शौकीन लोग अक्सर झीलों के आस-पास जाना पसंद कर लेते हैं.

क्या आप जानते हैं कि देश की एक झील ऐसी भी है जो बेहद रहस्यमयी और डरवानी है.

इस झील में हर तरफ सिर्फ इंसानों के कंकाल ही नजर आते हैं. इसलिए इसे "कंकालों की झील" भी कहा जाता है.

इस झील का नाम रूपकुंड झील है जो समुद्रतल से करीब सोलह हजार फीट  की ऊंचाई पर है.

रूपकुंड झील हिमालय की तीन चोटियों के बीच स्थित है. ये जगह उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र है.

यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये झील जिज्ञासा का कारण बनी हुई है.

मौसम के अनुसार जब झील पर जमी बर्फ पिघलती है तब इसमें इंसानी कंकाल दिखाई देते हैं.

Read More