Apr 26, 2024
Shiwani Mishra
अगर आप गर्मियों में बाइक चलाने से हो गए है परेशान तो खरीदिए ये AC वाला Helme
t
देश में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो एक खास तरह के हेलमेट को बना रही हैं। इस हेलमेट में इनबिल्ट कूलिंग सिस्टम को लगाया गया है
Fill in some text
इस खास हेलमेट में जो कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है। ठंडी, डस्ट फ्री एयर मिलेगी। इसके अलावा इस तरह के हेलमेट में 2 एक्स एयर फ्लो भी मिलता है
हेलमेट में जो कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है। उसे बैटरी की मदद से ऑपरेट किया जाता है
हेलमेट में लगे इस कूलिंग सिस्टम को आप अलग-अलग मोड पर उपयोग कर सकते हैं।
बैटरी बैकअप भी उसी के आधार पर मिलती है। बाजार में कूलिंग एसी वाले हेलमेट की कीमतों की शुरुआत 1299 रुपये से हो रही है
इसके अलावा आपको गर्म हवा के थपेड़े भी नहीं लगेंगे
इस एसी वाले हेलमेट को लगाकर आप काफी आराम से भरी दोपहरी में भी आसानी से सफर कर सकेंगे
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?