Apr 26, 2024
Shiwani Mishra
अगर आपको किसी सामान या व्यक्ति को छूते ही आपको भी लगता है करंट, तो जानें वजह
कभी-कभी किसी इंसान को छूने भर से करंट जैसा महसूस होता है. सिर्फ इंसान ही नहीं कुछ सामान छुने पर भी करंट जैसा महसूस होता है.
दुनिया की हर चीज एटम से मिलकर बनी है. जिसमें इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन होते हैं.
साइंस के मुताबिक हमारे शरीर में भी इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन पाए जाते हैं. इलेक्ट्रॉन में गिनेटिव चार्ज (-VE) होता है,
जबकि प्रोटॉन में (+VE) पॉजिटिव चार्ज है. अधिकतर समय हमारे में शरीर में इलेक्टॉन और प्रोट्रॉन्स बराबर होते हैं,
कभी-कभार ये डिसबैलेंस हो जाते हैं. इस परिस्थिति में शरीर में मौजूद इलेक्ट्रॉन्स में काफी हलचल पैदा हो जाती है या ये बाउंस करने लगते हैं.
वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस वक्त निगेटिव इलेक्ट्रॉन्स, पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन्स को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं
उस वक्त हम किसी व्यक्ति अथवा वस्तु को छूते हैं तो करंट जैसा महसूस होता है. इसे स्टेटिक एनर्जी भी कहते हैं.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?