Feb 13, 2025
Neha Singh
आज यानी 13 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का किस डे मनाया जाता है
इस दिन पार्टनर को किस करके लोग अपने प्यार को जाहिर करते हैं
दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां हाथ मिलाने की जगह किस किया जाता है
इसमें पहला नाम रूस का आता है, रूसी लोग अक्सर हाथ मिलाने की जगह एक-दूसरे से गले मिलते हैं या फिर किस करते हैं
रूसी लोग कुछ खास मौकों पर ही हाथ मिलाते हैं जैसे कि बिजनेस मीटिंग, सोशल इवेंट्स या किसी नए व्यक्ति से मिलने पर
इसके अलावा मेक्सिको और कोलंबिया में भी हाथ मिलाने की जगह किस किया जाता है
साथ ही इटली, हंगरी और ब्राजील के लोग भी एक-दूसरे से हाथ मिलाने की जगह किस करके मिलते हैं
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?