A view of the sea

भगवान गणेश के भक्त इस वक्त उनकी भक्ति में लीन हैं

आज हम आपको आज 1200 साल पुराने भगवान गणेश के मंदिर के बारे में बताएंगे.

इस मंदिर में भगवान चिंतामण गणेश अपने भक्तों की मनोकामना फोन पर सुनते हैं. यह इंदौर में है

भारत के अलग-अलग हिस्सों और देश-विदेश से भगवान गणेश के भक्त उन्हें फोन करते हैं

पूजा-आरती के वक्त पुजारी भक्तों के फोन को भगवान गणेश के पास रख देते हैं

इतना ही नहीं उन्होंने कहा विदेशों में रह रहे कई भक्त भगवान को चिट्ठी भी लिखते हैं

माना जाता है, भगवान गणेश ने पत्र में लिखे कष्ट को सुनकर मनोकामना जरूर पूरी करते हैं.

ये भारत का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां भगवान मोबाइल और पत्र के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनते हैं

Read More