ईरान ने इजरायल को लेकर भारत के सामने कर दी बड़ी अपील
मध्य पूर्व में जारी युद्ध के बीच भारत में ईरान के उप राजदूत मोहम्मद जावेद हुसैनी ने बड़ा बयान दिया है।
हुसैनी ने भारत से इजरायल की खुलकर निंदा करने और उस पर दबाव बनाने की अपील की है।
ईरान के उप राजदूत ने आगे कहा कि भारत जैसे बड़े और शांतिप्रिय देश, जो वैश्विक दक्षिण की आवाज हैं, उन्हें इजरायल की आलोचना करके अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
हुसैनी ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान ऐसे किसी कदम में शामिल नहीं होगा और इजरायल के हमलों के खिलाफ ईरान का साथ देगा।
हुसैनी ने साफ तौर पर कहा कि ईरान की रक्षा नीति में परमाणु हथियारों की कोई जगह नहीं है और देश को अपनी सुरक्षा के लिए इनकी जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार हमारी रक्षा नीति का हिस्सा नहीं हैं. हम अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं, हमें परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं।