Israel-Iran war में ये 4 देश देगें इजरायल का साथ, नाम सुनते ही कापंने लगा मुस्लिम देश
इजरायल और ईरान के बीच टेंशन चरम पर है।
शुक्रवार को ही इजरायल ने ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ की शुरुआत की।
ख़बरों के मुताबिक इस हमले में ईरान के कई प्रमुख सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए।
इजराइल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई। इसके बाद दुनिया के तमाम देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दें कि जिन देशों ने इजराइल का समर्थन किया है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड शामिल हैं।
वहीं जिन देशों ने इजराइल के खिलाफ ईरान का समर्थन किया है, उनमें रूस, चीन, मिस्र, तुर्की, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, इराक, ओमान, सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, लेबनान, जॉर्डन, हौथी, हमास, अफगानिस्तान शामिल हैं।
इसके अलावा जिन देशों ने दोनों देशों से संघर्ष कम करने की अपील की है, उनमें संयुक्त राष्ट्र, भारत, जापान, आयरलैंड, अफ्रीकी संघ, यूरोपीय संघ, इटली शामिल हैं।