May 05, 2024
Shiwani Mishra
इन चीज़ों का हाथ से गिरना माना जाता है अशुभ
आपके हाथ से घी का दीपक गिर जाता है, तो एक प्रकार से अशुभ ही होता है, इसका अर्थ है कि आपके जीवन में कोई अशुभ घटना होने वाली है
चीज़ों का हाथ से गिरना माना जाता है अशुभ होता है, और जीवन या घर में कोई अप्रिय घटना घटने वाली है या धन हानि हो सकती है
अगर हाथ से चावल नीचे गिर जाते हैं, तो ये बेहद अशुभ होता है, चावल माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय होते हैं। चावल का गिरना धन हानि होने का संकेत होता है.
हाथों से सिंदूर की डिब्बी गिर जाए, तो यह भी यह शुभ संकेत हो सकता है। इसका संबंध भविष्य होने वाली किसी अप्रिय घटना से होता है
आपके हाथों से तेल से भरा पात्र गिर जाए, तो शुभ नहीं होता ह, और ये संकेत है कि आसपास या प्रियजनों के पास कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
यदि आपके हाथ से नमक छूट जाए, तो यह भी एक बेहद अशुभ संकेत माना जाता है। यह धन हानि का संकेत माना जाता है।
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?