A view of the sea

जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं स्वाति मालीवाल और कैसे जुड़ी राजनीति से?

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PS) पर मारपीट का आरोप लगाया है.

15 अक्‍टूबर 1984 को गाजियाबाद में जन्मीं स्वाति ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है.

इसके बाद JSS एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री हासिल की और एक मल्टीनेशनल कंपनी का जॉब ऑफर एक्सेप्ट कर लिया.

स्वाति करीब 15 साल से सीएम केजरीवाल से जुड़ी हुई हैं. जब केजरीवाल ने इंडियन रेवेन्यू सर्विस की नौकरी छोड़कर एनजीओ ओपन किया।

तब स्वाति ने नौकरी एनजीओ 'परिवर्तन' को जॉइन कर लिया. इसके बाद उन्होंने अन्ना हजारे के आंदोलन में भी हिस्सा लिया था.

आंदोलन के बाद साल 2012 में जब आम आदमी पार्टी बनी तो स्वाति ने संगठन छोड़ने का फैसला लिया. इस दौरान उन्होंने 23 जनवरी 2012 को नवीन जयहिंद से शादी कर ली.

दोनों की मुलाकात 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के शुरुआती दिनों में हुई थी. हालांकि, यह शादी महज 8 साल ही चली और दोनों के रास्ते अलग हो गए.

साल 2013 में आप ने अपना पहला चुनाव लड़ा. इसके बाद 2015 में आप जीतकर दिल्ली की सत्ता में आई,  तब स्वाति ने पार्टी में वापसी की.

सीएम केजरीवाल ने स्वाति को दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी.

9 साल बाद जनवरी 2024 में पार्टी ने स्वाति को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया और राज्यसभा भेजा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान स्वाति ने कभी भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं की.

Read More