A view of the sea

बेलपत्र को बिना सोचे तोड़ने से पहले आपको कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए।  

बिना सोचे बेलपत्र तोड़ने से नुकसान हो सकता है और भगवान शिव नाराज हो सकते हैं। 

महाशिवरात्रि पर बेलपत्र चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है।    

बेलपत्र को तोड़ने से पहले उसका सही समय जानना बेहद जरुरी है।  

धार्मिक ग्रंथो के अनुसार चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, एकादशी के दिन बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए। 

कभी भी बेलपत्र को टहनी के साथ न तोड़ें। इसकी डंठल को तोड़कर भगवान शिव को चढ़ाए।  

सोमवार के दिन बेलपत्र को तोडना अशुभ माना जाता है।  

भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से पहले ये देख ले की बेलपत्र कटी फटी न हो।

Read More