A view of the sea

देशभर में गणेश उत्‍सव की तैयारियां जोरों पर हैं.

भगवान गणेश से जुड़ा रोचक तथ्‍य यह भी है कि एक देश ने अपनी करंसी पर इन्‍हें छापा था.

करंसी पर भगवान गणेश की तस्‍वीर छापने वाला वो देश है इंडोनेशिया. यह सबसे ज्‍यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है.

इंडोनेशिया के बैंक का कहना है कि साल 1998 में यहां की करंसी में भगवान श्रीगणेश को छापा गया था.

साल 2008 में ये नोट वापस ले लिए गए.

बैंक ने दावा किया किया ऐसा नोट की सिक्‍योरिटी में रेगुलर अपडेट करने के लिए किया गया है.

इंडोनेशिया ने जिस नोट पर  भगवान गणेश की तस्‍वीर छापी थी, उसकी वैल्‍यू वहां की करंसी में 20 हजार रुपए थी.

इंडोनेशिया में वर्तमान में कई धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन यहां 87 फीसदी तक मुस्लिम आबादी है.

Read More