Jun 25, 2024
Aprajita Anand
ये पांच जगहें मानसून में घूमने के लिए बेहतरीन हैं
प्राकृतिक खूबसूरती और ताजगी आपका दिल खुशी से झूमने पर मजबूर कर देगी
इन जगहों पर जाकर आप मॉनसून का असली मजा ले सकते हैं
इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत की ये पांच जगहें आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए
महाराष्ट्र महाबलेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है जो अपने हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत घाटियों के लिए मशहूर है
कर्नाटक,कूर्ग, जिसे 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है, मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है
मेघालय का मतलब है 'बादलों का निवास' यह जगह मानसून में बेहद सुंदर होती है
केरल, मुन्नार हरे-भरे चाय बागानों, पहाड़ियों और घाटियों के लिए प्रसिद्ध है
तमिलनाडु ऊटी दक्षिण भारत का एक प्रमुख हिल स्टेशन है
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?