A view of the sea

नेपाल के PM की पोती बनी सिंधिया घराने की बहू...माधवी राजे की दिलचस्प कहानी

ग्वालियर की राजमाता विजया राजे सिंधिया की बहू माधवी राजे दुनिया में नहीं रही।  

कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया की पत्नी व ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का आज निधन हो गया।  

आपको पता है कि माधवी राजे सिंधिया का ताल्लुक नेपाल के राजघराने से था।  

माधवी राजे के दादा शमशेर जंग बहादुर नेपाल के पीएम रह चुके हैं।  

शादी से पहले माधवी राजे प्रिसेंज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से जानी जाती थी।  

लेकिन माधवराव सिंधिया से शादी होने के बाद उनका नाम बदल दिया गया।  

2001 में पति माधवराव के विमान हादसे में मौत के बाद से वो अपने बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रहती थी।  

Read More