Jul 24, 2024
Inkhabar Team
बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण खुद हैं गरीब?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट लोकसभा में पेश किया।
क्या आपको पता है कि देश का बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री खुद कितनी संपत्ति की मालकिन हैं?
18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में जन्मी निर्मला जेएनयू से अर्थशास्त्र में मास्टर और एम.फिल कर चुकी हैं।
पिछले साल फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक बताया था।
राज्यसभा चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति 2.5 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा उनके पास 315 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी थी।
वित्त मंत्री के पास खुद की कोई कार नहीं है बल्कि एक बजाज चेतक स्कूटर है, जो महज 28,200 रुपये की है।
निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक से 30.44 लाख का लोन भी ले रखा है।
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?