Dec 23, 2024
Neha Singh
गमले में नींबू उगाने के लिए कुछ जरूरी स्टेप को फॉलो करना पड़ता है।
आइये जानते हैं कि कैसे एक गमले में नींबू उगाए जा सकते हैं
सबसे पहले एक बड़ा और गहरा गमला चुनें जिसमें अच्छी जल निकासी हो
ऐसे में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का उपयोग करें जिसमें खाद और रेत मिलाई गई हो
इसके बात नींबू के बीज या छोटे पौधे को गमले में लगाएं
गमले को ऐसी जगह रखें जहां उसे धूप मिल सके
इसमें नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में जल जमाव न हो
ऐसे में हर महीने जैविक खाद डालें और समय-समय पर पौधे की छंटाई करते रहें
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?