A view of the sea

दिन में एक न एक बार हमारी नजर सूरज की ओर चली जाती है.

लेकिन फिर भी कम लोग ही सूरज के असली रंग के बारे में जानते हैं.

NASA के अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने बताया कि भले ही सूर्य धरती से पीला दिखता है लेकिन ये सफेद रंग का होता है.

धरती के वातावरण की वजह से हमें सूरज का रंग पीला नजर आता है.

जैसे ही सूरज की रोशनी धरती के एटमोस्फ़ेयर में आती है सूरज की ब्लू लाइट स्कैटर हो जाती है.

इसलिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वो लाल रंग का दिखता है.

सूरज की किरणें जब हमारी आंखों में आती है, तो वो हमारी आंखों के फ़ोटोरिसेप्टर सेल्स को सैचुरेट कर देती है.

इस वजह से सूरज पीला दिखाइ देता है.

Read More