Oct 17, 2024
Neha Singh
ट्रेनों में सीटों का आरक्षण पहले 120 दिन पहले शुरू होता था
अब रेलवे ने इस नियम में बड़ा बदलाव किया है
अब रेल यात्री यात्रा की तिथि से 60 दिन पहले सीट आरक्षण करा सकेंगे
सूत्रों के अनुसार, टिकट बुकिंग का यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा
गौरतलब है कि इस फैसले का पहले से बुक टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा
आपको बता दें कि रेलवे अपने सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए AI की मदद ले रहा है
अब रेलवे ट्रेनों में सीट बुकिंग के लिए भी AI मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?