Dec 31, 2024
Yashika Jandwani
Zomato और Swiggy को टक्कर देने उतरा 'ओला ग्रॉसरी'
'10 मिनट डिलीवरी' मार्केट में ओला के आने से जोमैटो और स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म के लिए चुनौती बढ़ गई है
ओला ने ऐलान किया कि देश भर में 'ओला ग्रॉसरी' सर्विस शुरू हो गई है
ओला ऐप पर जाकर आप ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर सकते हैं
यह ग्रॉसरी की होम डिलीवरी 10 मिनट में करेगा, कंपनी कई ऑफर्स भी दे रही है
ऐप से सामान ऑर्डर करने पर 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी और फ्री डिलीवरी का फायदा भी मिल रहा है
10 मिनट में डिलीवरी देने वाली कंपनियों में जेप्टो भी शामिल है, अब ओला भी इस रेस का हिस्सा बन गया है
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?