A view of the sea

एयर होस्टेस के साथ यात्री ने किया ऐसा काम, फ्लाइट लैंड होते ही करना पड़ा अरेस्ट 

कुछ मिनटों की उड़ाने के बाद एयर होस्‍टेस किसी काम से फ्लाइट के पिछले हिस्‍से की तरफ जाती है तो यात्री को देख उसकी आँखें खुली रह जाती है

एयर होस्‍टेस ने यात्री की हरकत पर पहले एतराज जाहिर किया और फिर इसके बाद फ्लाइट में मौजूद क्रू को जानकारी दी

क्रू के एतराज करने पर यह यात्री बदसलूखी करने पर उतर आया, जिसके बाद विमान के पायलट को सूचित किया गया. 

शख्स फ्लाइट में शराब पी रहा था. घरेलू फ्लाइट में शराब पीना मना है, क्रू ने मना किया तो यात्री ने क्रू के साथ बदसलूखी किया.

चेन्‍नई एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 3:20 बजे फ्लाइट लैंड होने के बाद शख्‍स को हिरासत में ले लिया गया.

Read More