Sep 21, 2024
Aprajita Anand
भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है
भारतीय ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना जुर्म है, जिसमें पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल भी हो सकती है
भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है जिसमें सफर करने के लिए आपको टिकट या रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होती
यह ट्रेन पूरे साल यात्रियों को मुफ्त सफर की सुविधा देती है, और यहां टिकट की कोई चिंता नहीं होती
इस खास ट्रेन में न तो टीटीई होते हैं और न ही कोई जांच होती. आप बिना किसी डर के यात्रा कर सकते हैं
यह अनोखी ट्रेन है "भाखड़ा-नांगल ट्रेन", जो भारत में चलती है और लोग इस पर बिना किसी टिकट के सफर कर सकते हैं
यह ट्रेन पंजाब-हिमाचल सीमा पर नांगल और भाखड़ा के बीच चलती है, जिसमें रोजाना लोग बिना टिकट सफर करते हैं
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?