Oct 22, 2024
Aprajita Anand
दुनिया का हर देश अपनी अलग परंपरा और वातावरण के लिए जाना जाता है.
दुनिया में हर जगह अपने अंदर एक अलग पहचान समेटे हुए है,
लेकिन क्या आप दुनिया के एक ऐसे गांव के बारे में जानते हैं जहां लोग महीनों तक सोते हैं?
हम कजाकिस्तान के कलाची गांव की बात कर रहे हैं. यहां लोग अचानक से सो जाते हैं और महीनों तक के लिए सोते रहते हैं.
जब नींद आती है तो ये लोग बैठे-बैठे, बात करते-करते या फिर चलते-चलते भी सो जाते हैं.
ये मामला पहली बार साल 2010 में सामने आया था. जब एक स्कूल के बच्चे अचानक फर्श पर गिर गए
बाद में पता चला कि वो सारे बच्चे सो गए हैं. इसके बाद धीरे-धीरे ये बीमारी पूरे गांव में फैल गई.
इन लोगों को एक रहस्यमयी बीमारी स्लीपी हॉलो है. जिसका कोई ईलाज नहीं है.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?