Nov 21, 2024
Neha Singh
बवासीर (पाइल्स) एक आम समस्या है जिसमें गुदा और मलाशय की नसें सूज जाती हैं
यह स्थिति दर्द, खुजली और कभी-कभी खुन बहने का कारण बन सकती है
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बवासीर के मरिजों को कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए
बवासीर के मरीजों को बैंगन से परहेज करना चाहिए क्योंकि यह सब्जी शरीर में गर्मी पैदा करती है
इस कारण पेट में गैस और कब्ज की समस्या हो सकती है
बैंगन खाने से बवासीर के लक्षण बढ़ सकते हैं और दर्द में इजाफा हो सकता है
इसके अलावा, बैंगन में फाइबर की मात्रा कम होती है, जो पाचन के लिए आवश्यक है.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?