A view of the sea

कमरे में लगाएं ये पौधे, नहीं लगेगी गर्मी

गर्मी आते ही सभी लोगों को ठंडक की तलाश रहती है.

ऐसे में कुछ पौधे ऐसे भी है जिन्हें लगाने से घर में ठंडक रहती है.

एलोवेरा-एलोवेरा एक बहुत ही उपयोगी पौधा है.

यह त्वचा के लिए अच्छा है और घर की हवा को भी ठंडा करता है.

स्नेक प्लांट- यह पौधा रात में ऑक्सीजन देता है.

यह आपके रूम को फ्रेश और ठंडा रखेगा.

ऐरेका पाम- यह भी पौधा घर की हवा को साफ रखने में मदद करता है.

लेमन ग्रास- इसका महन आपके मन को ताजगी महसूस होगी.

लैवेंडर- यह पौधा अपनी सुखद खुशबू के लिए प्रसिद्ध है.

महक के साथ-साथ ये गर्मियों में ठंडक का एहसास भी दिलाती है.

Read More