Jan 20, 2025
Yashika Jandwani
सर्दी से बचने के लिए कई लोग नहाते वक्त बालों में गर्म पानी डालते हैं
लेकिन बालों पर गर्म पानी डालने से आपको बालों को काफी नुकसान होता हैं
सर्दियों में ज्यादा गर्म पानी डालने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है
इसके साथ ही अगर आपके बालों में कलर लगा है तो भी उतर सकता है
गर्म पानी से बाल धोने से गर्म पानी आपके स्कैल्प का पोर्स खोल देता है, जिससे गंदगी पोर्स में जमा होती है
इससे आपको गंदे बालों की समस्या हो सकती है
इसलिए सर्दियों में बालों को नॉर्मल पानी से ही धोना चाहिए
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?