Apr 29, 2024
Shiwani Mishra
पुणे के सेल्स एक्जीक्यूटिव ने छोड़ी 'toxic job ', मैनेजर के सामने बजाया 'ढोल'
कामकाजी लोगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य और वर्क-लाइफ बैलेंस बड़ा मुद्दा रहता है,
यह मामला है अनिकेत नामक एक युवक का, जो पुणे में किसी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव का काम कर रहा था.
वह अपने ऑफिस के टॉक्सिक माहौल से काफी परेशान था. परेशान होकर अंत में उसने इस्तीफा दे दिया
.
काम के अंतिम दिन विदाई को उसने ग्रैंड सेलिब्रेशन बना दिया. उसने ऑफिस के बाहर ढोल-बाजों का बंदोबस्त किया.
उसके बाद अनिकेत और उसके सहकर्मियों ने ढोल-बाजे की बीट पर जम कर डांस किया और अपना गुस्सा निकाला.
सोशल मीडिया पर यूजर वीडियो को देखकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कई लोग उससे रिलेट करते हुए अपने टॉक्सिक एक्सपीरियंस साझा कर रहे हैं
अनिकेत ने अपने ऑफिस के टॉक्सिक माहौल से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?