A view of the sea

रतन टाटा का कल रात निधन हो चुका है

जाते जाते उन्होंने अपनी एक अमिट पहचान बनाई है, जो सैकड़ों सालों तक याद किया जाएगा

आज हम आपको बताते हैं कि रतन टाटा को मिले थे कौन से बड़े अवॉर्ड

भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्मभूषण और पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था

उन्हें मेडल ऑफल द ओरिएंटल रिपब्लिक ऑफ उरुगुवे का सम्मान भी मिल चुका है

सिंगापुर सरकार की तरफ से ओनररी सिटिजन अवॉर्ड मिला था

फ्रांस सरकार की तरफ से रतन टाटा को लीजन ऑफ द ओनर का अवॉर्ड दिया गया था

किंग चार्ल्स तृतीय की तरफ से उनको ओनररी ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का अवॉर्ड मिला

Read More