A view of the sea

घर से चूहों को भगाने के लिए ये घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं

फिटकरी का पाउडर बनाकर घर के कोनों में छिड़क दें या इसका स्प्रे बनाकर भी इस्तेमाल करें

घर के कोने-कोने में कपूर रखें या सुबह-शाम कपूर जलाकर घर में घुमाएं

लाल मिर्च पाउडर का घोल बनाकर चूहों के आने-जाने वाली जगहों पर छिड़क दें

प्याज की गंध चूहों को पसंद नहीं आती, ऐसे में घर के कोनों में प्याज के टुकड़े काटकर रख दें

लहसुन की एक कली को उस जगह पर रख दें जहां चूहे ज्यादा आते हैं

चूहों को मिट्टी के तेल की गंध नही पसंद. चूहे उस जगह पर नहीं जाते जहां ये रखा होता है

पुदीने का तेल या पेपरमिंट ऑयल की महक भी चूहों को घर से दूर रखती है

Read More