A view of the sea

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से शादी करना चाहती थी रेखा

पाकिस्तान के  पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान  और बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की नजदीकियां थीं

यह जानकारी एक इंस्टाग्राम यूजर की ओर से पोस्ट की गई  थी 

 पोस्ट में जो कटिंग डाली गई है वह स्टार न्यूजपेपर की है और 1985 के समय की है.

रेखा और इमरान शादी  करने वाले थे. खबर में भारतीय फिल्म जर्नल मूवी के हवाले से दोनों की शादी की बात कही गई थी.

साथ ही इमरान खान ने रेखा के साथ मुंबई में कुछ समय भी बिताया था. दोनों अप्रैल के महीने में साथ रहे थे

इमरान और रेखा काफी करीब थे. दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे.

शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके पति ने खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद रेखा ने दोबारा शादी नहीं की.

इमरान खान ने 2018 में तीसरी बार शादी की , और उनकी वर्तमान पत्नी का नाम बुशरा बीबी है

Read More