Feb 04, 2025
Yashika Jandwani
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स चेहरे को थका हुआ व बेजान दिखाते हैं
लेकिन डार्क सर्कल कम करने के लिए केसर काफी फायदेमंद मन जाता है
केसर में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो डार्क सर्कल्स कम करने में मदद करते हैं
केसर के धागों को एक चम्मच बादाम के तेल में रात भर भिगोएं
सुबह इस तेल को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और धीरे से मालिश करें
इसके अलावा एलोवेरा जेल में केसर मिलाकर लगाने से भी डार्क स्पॉट्स कम होते है
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?