A view of the sea

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने एक  साथ कई फिल्मों में काम किया है.

सोशल मीडिया पर  एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करण जौहर के चैट शो में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं.

शो में करण बिग भी से पूछते हैं कि ऐसी  एक क्या चीज है जो शाहरुख के पास नहीं हैं

इसके जवाब में अमिताभ फौरन कहते हैं उनकी हाइट, यानी बिग बी की लंबाई.

इसके बाद जब करण शाहरुख से पूछते हैं  कि ऐसी एक क्या चीज है जो बिग बी के  पास नहीं है,

इसके जवाब में शाहरुख  बोलते हैं टॉल वाइफ यानी लंबी पत्नी.

शाहरुख का ये जवाब सुनकर शो में  मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. वहीं बिग  बी भी किंग खान की हाजिर जवाबी से  दंग रह जाते हैं.

Read More