A view of the sea

मात्र 999 रुपये में Steelbird ने लॉन्च किया धांसू हेलमेट!

स्टीलबर्ड (Steelbird) ने घरेलू बाजार में अपनी नए किफायती हेलमेट सीरीज़ 'SBH-64 ZIP RF' को लॉन्च किया है.

स्टीलबर्ड हेलमेट को कंपनी ने ज्यादा प्रैक्टिकल और स्टाइलिश डिजाइन दिया है.

स्टीलबर्ड  के  हेलमेट की शुरुआती कीमत महज 999 रुपये तय की गई है.

रियर एयरोडायनामिक स्पॉइलर  हेलमेट में SBH-64 ZIP RF को स्पोर्टी लुक देता है.

स्टीलबर्ड (Steelbird) ने हेलमेट में  कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसे हाफ-फेस हेलमेट कहा जा रहा है.

हेलमेट में गर्दन के लिए पैड और इटली से मंगाए गए मैटीरियर का इस्तेमाल किया गया है और मल्टीपोर्ड होने के साथ ही वॉशेबल भी है.

राइडर की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए कम रोशनी और क्विक-रिलीज़ बकल सिस्टम  में रियर रिफ्लेक्टर भी दिया गया है.

प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने कहा कि "कंपनी अपने प्रोडक्ट में डिजाइन और कम्फर्ट के साथ सेफ्टी पर पूरा ध्यान देती है जिससे ये हेलमेट युवाओं को बेहद पसंद आएगा.

BIS मानकों के  प्रमाणित ये हेलमेट हाई-इम्पैक्ट ABS शेल से बनाया गया है और ये मल्टी-लेयर्ड EPS कोर के साथ आता है.

स्टीलबर्ड (Steelbird) ने  हेलमेट को 10 से अधिक कलर ऑप्शन में पेश किया है और 3 अलग-अलग साइज M (580 मिमी), L (600 मिमी) और XL (620 मिमी) में उपलब्ध है.

Read More