Oct 20, 2024
Neha Singh
घरों में अक्सर सभी लोग सब्जियों के खराब होने की शिकायत करते हैं. टमाटर भी बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं
आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे घर में टमाटर फ्रेश रहेंगे
इसके लिए सबसे पहले सभी टमाटरों को धोकर पोंछ लें
इसके बाद टमाटर को इस तरह रखें कि उसका डंठल ऊपर की तरफ हो
अब किसी भी तरह का चिपकने वाला टेप लें और उसे डंठल पर लगाएं
टेप लगाते समय ध्यान रखें कि डंठल हवा के संपर्क में ना आए
अगर टमाटर में डंठल नहीं है तो डंठल वाली जगह पर गड्ढे पर टेप चिपका दें.
इस तरह टमाटर 15 दिन तक फ्रेश रहेंगे
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?