A view of the sea

तुलसी का धार्मिक के साथ ही आयुर्वेदिक महत्व भी है, इसलिए घरों में तुलसी का पौधा लगाया जाता है.

लेकिन सर्दी में तुलसी का पौधा सूखने लगता है

ऐसे में तुलसी के पौधे को हरा बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करें

ठंड के मौसम में मिट्टी का पानी सूखता नहीं है, इसलिए तुलसी में पानी कम दें.

तुलसी की मंजरी को हटाते रहना चाहिए, नहीं तो पौधे की ग्रोथ रुकने लगती है.

सर्दियों में तुलसी को ऐसी जगह पर रख दें जहां पर सीधी ओस और कोहरा न पड़े.

धूप निकलने पर पौधे को बाहर जरूर रखें

Read More