A view of the sea

100 सालों से रखा है इस नेता का शव, क्या है कारण

21 जनवरी 1924 को लंबी बीमारी के बाद पड़े दिल के दौरे से रूस के महान नेता व्लादिमीर लेनिन का निधन हो गया था.

निधन के बाद उनके शव को जनता के दर्शनों के लिए रखा गया.

योजना थी कि जनता के दर्शन के लिए कुछ दिनों तक पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. फिर इसे दफना दिया जाएगा. 

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 97 साल पहले मर चुके लेनिन की डेड बॉडी अब भी रूस के लेनिनग्राद में रखी है.  

हालांकि रूस ने खासतौर पर उनके पार्थिव शरीर को संरक्षित करके रखा है.

जिस जगह लेनिनग्राद में लेनिन का शव रखा गया है, उसे लेनिन म्युजोलियम कहा जाता है.

Read More