Oct 13, 2024
Neha Singh
पद्मनाभस्वामी मंदिर, जो केरल के तिरुअनंतपुरम में स्थित है
यह मंदिर अपने रहस्यमयी सातवें दरवाजे के लिए प्रसिद्ध है
इस दरवाजे को कभी नहीं खोला गया है क्योंकि इसे शापित माना जाता है
मान्यता है कि इसे खोलने से प्रलय आ सकती है. जो भी इसे खोलने की कोशिश करेगा, उसकी मृत्यु निश्चित है
दरवाजे पर बने बड़े सांप के चित्र को देखकर इसे खोलने का काम रोक दिया गया था
कहा जाता है कि इसे मंत्रोच्चार से बंद किया गया है. केवल उसी तरीके से खोला जा सकता है
इस दरवाजे के पीछे भारी मात्रा में खजाना छुपा हुआ है, लेकिन इसे खोलने का साहस कोई नहीं करता है.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?