A view of the sea

आज हम जो भारत देखते हैं वह कभी इससे भी बड़ा था

आज एशिया के कई देश, जो कभी इसका हिस्सा थे, दुनिया इसे सोने की चिड़िया कहती थी

इसी अखंड भारत की नदी है, जो आज भी बहती है, जिसे अखंड भारत की सबसे बड़ी नदी कहा जाता है

इसी नदी के किनारे कभी सिंधु घाटी सभ्यता का विकास हुआ था

हम बात कर रहे हैं सिंधु नदी की, जो आज भी बहती है, लेकिन भारत में उसका हिस्सा काफी कम है, पाकिस्तान में ज्यादा

कभी ऐसा था कि सिंधु नदी गुजरात में जाकर खत्म होती थी, आज कराची में जाकर खत्म होती है

सिंधु नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश पर्वत श्रृंखला में तिब्बती क्षेत्र में बोखर चू के पास एक ग्लेशियर से निकलती है

Read More