Apr 20, 2024
Vishal Vishwakarma
दुनिया का इकलौता जीव जो जीभ से नहीं ब्लकि पैरों से स्वाद लेता है
दुनिया के इकलौते इस जीव का नाम तितली है
विशेषज्ञों की मानें तो तितली के स्वाद लेने की क्षमता उनके पैरों के टारसस पर स्थित होता है
तितली के पैर में स्वाद कलिकाएं होती हैं, जिसे किमोरिसेप्टर्स कहा जाता है
इससे यह हर चीज का स्वाद लेने में सक्षम होती है
वहीं आपको बता दें यह अपने सूंड से फूल का रस चूसती है
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?