A view of the sea

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इस देश के एयरपोर्ट पर हैं कई देवी-देवताओं की मूर्तियां

दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिमों की आबादी जिस देश में है, देश जबरदस्त तरीके से हिंदू संस्कृति को भी सीने से लगाकर रखता है. वहां के मुख्य एयरपोर्ट का नाम एक हिंदू पर है

दुनिया में मुस्लिमों की सबसे बड़ी आबादी इंडोनेशिया में रहती है. यहां करीब 23 करोड़ मुस्लिम रहते हैं. दुनिया में कहीं किसी देश में मुसलमानों की इतनी आबादी नहीं रहती.

ये ऐसा देश भी है, जिसने हमेशा अपनी हिंदू संस्कृति की जड़ों पर नाज किया है. इस देश में हिंदू कल्चर को सीने से लगाकर रखा जाता है.

यहां जगह जगह हिंदू मंदिर और देवी-देवता के दर्शन होते हैं....सबसे बड़ी बात ये भी है कि इंडोनेशिया में इस हिंदू जड़ों पर गर्व का काम वहां के एयरपोर्ट से ही शुरू हो जाता है.

ये इंडोनेशिया का बाली का एयरपोर्ट है, जो हमेशा चहल-कदमी से भरा रहता है. इसका नाम है गस्ती नागुर राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट. इस एयरपोर्ट में जगह जगह हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं हैं.

ये अमृत मंथन की है. आगे हम बताएंगे कि ये हिंदू कौन हैं, जिनके नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा गया.

इंडोनेशिया मुस्लिम देश है, यहां की 87 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है, हिंदू यहां केवल 1.7 फीसदी हैं. 

बाली के एय़रपोर्ट पर लगी ये सुबाहु की प्रतिमा है. रामायण में सुबाहु का ज़िक्र मिलता है. वह ताड़का और सुंड का बेटा था. वह मारीच का भाई और लंका के राजा रावण का भांजा था.

वह एक राक्षस था. रामायण के मुताबिक, राम ने विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा के दौरान सुबाहु को मार डाला था.

ये बाली एयरपोर्ट पर लगी भगवान विष्णु और उनके गरुण की प्रतिमा है. भगवान विष्णु की इंडोनेशिया में खासी मान्यता है. वहां उनके कई मंदिर हैं.

Read More