A view of the sea

इस गांव में है शाही श्मशान घाट

राजस्थान वैसे तो अपने किले-महलों के लिए काफी मशहूर है, लेकिन क्या आपको पता है यहां एक गांव हैं जिसमें शाही श्मशान घाट बना है.

बीकानेर से 15 से 20 किलोमीटर दूर एक गांव में शमशान घाट में राज परिवार के किसी भी सदस्य का निधन होने के बाद उनका अंतिम संस्कार यहीं पर किया जाता है.

ज्यादातर आपने यही सुना होगा कि किसी का निधन होने पर श्मशान घाट जाया जाता है, लेकिन यहां का ये श्मशान घाट काफी अलग है यहां हर साल हजारों सैलानी आते हैं.

इसलिए ये अलग है, क्योंकि यहां पर राज परिवार के सदस्यों के अंतिम संस्कार के बाद उसी जगह उनकी छतरी बनाई जाती है.

इसका इतिहास 500 साल पुराना बताया जाता है.

इस श्मशान घाट में बनी राजाओं की छतरियां देखने में मनमोहक लगती हैं.

इन छतरियों को बनाने के लिए विदेशों से लाल बलुआ पत्थर भी मंगवाया गया है.

Read More