A view of the sea

सायरा बानो बचपन से ही फिल्में देखने की शौकीन थीं

1952 में उन्होंने फिल्म आन देखी, जिसमें दिलीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी

बस इसी फिल्म को देखकर सायरा बानो को दिलीप कुमार से इश्क हो गया था

हैरान करने वाली बात यह है कि उस वक्त सायरा बानो की उम्र महज आठ साल थी

23 अगस्त 1966 के दिन हुई सायरा की बर्थडे पार्टी में दिलीप कुमार ने भी शिरकत की थी

जिसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों ने शादी कर ली

लेकिन 16 साल बाद दिलीप कुमार ने अस्मा रहमान संग निकाह कर लिया

हालांकि करीब 3 साल बाद दिलीप सायरा बानो की जिंदगी में लौट आए

Read More