A view of the sea

पुराने समय में साम्राज्य बढ़ाने के लिए बादशाह हर तरह की रणनीति अपनाते थे।

एक शासक ने इसके लिए विधवाओं की मदद ली

इतिहास में शेर शाह सूरी नाम का मशहूर शासक था, जिसका असली नाम फरीद खां था

उसका जन्म बिहार के सासाराम में हुआ था

1530 में शेरशाह ने चुनार के गवर्नर की विधवा लाड मलिका से शादी की थी, जिससे चुनार पर उसका अधिकार हो गया

गाजीपुर के शासक नसीर खान नूहानी की मौत के बाद शेर शाह ने उनकी संतानहीन विधवा से शादी कर ली

बिहार के शासक मुहम्मद शाह की मौत के बाद सूरी ने उनकी विधवा का दिल जीत लिया और राज्य के फैसले लेने लगा

शेर शाह सूरी ने ऐसी कई विधवाओं से शादी की और अपना साम्राज्य बढ़ाया

Read More