Apr 24, 2024
Inkhabar Team
इस 'कब्रगाह' ने इजरायल को कर दिया बैचैन!
गाजा में इजराइली सैनिकों के ऑपरेशन खत्म होने के बाद फिलिस्तीनी अधिकारियों ने एक रिपोर्ट जारी की है।
इस रिपोर्ट ने इजरायल की रातों की नींद उड़ा आकर रख दी है।
रिपोर्ट में गाजा के दो अस्पतालों से सामूहिक कब्र में सैकड़ों शव होने की पुष्टि की गई है।
UN हाई कमिश्नर की स्पोकपर्सन ने बताया कि कब्रों में कुछ शव के हाथ बंधे हुए मिले हैं।
कुछ शवों के शरीर पर घाव थे और कपड़े तक नहीं थे।
इजरायल पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स और ह्यूमैनिटेरिअन लॉ का गंभीर उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है।
सऊदी अरब ने रिपोर्ट आने के बाद इजरायली युद्ध अपराधों की निंदा की है।
यूएन चीफ ने इस रिपोर्ट पर चिंता जताई है। जो शव मिल रहे हैं उनमें ज्यादातर वृद्ध और महिलाएं हैं।
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?