Apr 24, 2024
Inkhabar Team
ये इंजीनियर चलाता है PM मोदी का ट्विटर-फेसबुक
पीएम मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले नेता हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर पर 97.4 मिलियन और फेसबुक पर 49 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
ऐसे में सबकी दिलचस्पी होती है कि पीएम मोदी का ट्विटर, फेसबुक कौन चलाता है?
बता दें कि प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया हिरेन जोशी संभालते हैं.
हिरेन राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले है. उन्होंने पुणे से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की है.
जोशी साल 2008 से ही नरेंद्र मोदी के साथ काम कर रहे हैं, तब मोदी गुजरात के CM थे.
मोदी ने 2014 जब PM पद की शपथ ली उसके चार दिन बाद ही उन्हें गुजरात से PMO बुला लिया गया.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?