Jan 18, 2025
Neha Singh
होठों से कालापन हटाने के लिए आप नेचुरल तरीके अपना सकते हैं.
सबसे पहले, अपने होठों को हाइड्रेटेड रखें और इसके लिए होठों पर मलाई या घी को बाम की तरह इस्तेमाल करें.
टमाटर के रस में विटामिन C होता है, जो होठों की रंगत को निखारने में मदद करता है, इसलिए टमाटर का रस होठों पर लगाएं.
इसके अलावा, शहद और नींबू का मिश्रण भी होठों को साफ और गुलाबी बनाने में मदद करता है.
हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएशन के लिए आप गुलाब जल, चीनी या शहद कॉफी का स्क्रब इस्तेमाल करें.
ज्यादा मसालेदार और तंबाकू वाले पदार्थों से दूर रहें.
होठों की त्वचा को सूरज से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?