A view of the sea

एंटीलिया को टक्कर देता है पाकिस्तान का ये घर

पाकिस्तान भले ही कंगाली की मार झेल रहा हो, लेकिन उसके पास कुछ ऐसी चीजें हैं जो भव्यता के मामले में कईयों को पीछे छोड़ती हैं.

आज हम पाकिस्तान के सबसे महंगे घर की बात कर रहे हैं, जिसकी भव्यता मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को भी टक्कर देती है.

ये घर देख आपको राजा-रईसों की शानोशौकत का पता चल जाएगा.

चलिए जानते हैं कि इसमें ऐसा क्या खास है जो दुनिया में इसकी तारीफ होती है.

दरअसल पाकिस्तान के इस्लामाबाद का गुलबर्ग इलाका अपने आलिशान विला और हवेलियों के लिए जाना जाता है.

यदि आप पाकिस्तान में बेहतरीन हवेलियां देख रहे हैं तो गुलबर्ग वो जगह है, जहां हर कोई जाना और रहना चाहता है.

गुलबर्ग इलाका अपने खूबसूरत और भव्य फार्म हाउस के लिए फेमस है.

वहीं पाकिस्तान की सबसे महंगी घर की बात करें तो वो भी गुलमर्ग ही है.

इस घर की भव्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जिसने गार्डन एक पूरे शहर में नहीं होते उतने गार्डन इस अकेली हवेली के आसपास हैं.

इस घर में स्वीमिंग पूल, जिम, थिएटर, लाउंज एरिया और एक बड़े से गैराज समेत 10 बेडरूम और 10 बड़े बाथरूम हैं.

खास बात ये है कि इसे मुगल और आधुनिक दोनों ही तरीकों से डिजाइन किया गया है.

इसके अलावा यहां थाई डिजाइन के वॉटर फाउंटेन भी लगाए गए हैं.

अगर इस घर की कीमत की बात करें तो 10 कनाल एरिया में फैले रॉयल पैलेस हाउस की कीमत 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है.

गुलमर्ग को पाकिस्तान के सबसे लग्जरी इलाका माना जाता है.

Read More