May 06, 2024
Tuba Khan
ये है प्लास्टिक खाने वाला कीड़ा, प्रदूषण का करेगा सफाचट
प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है. प्लास्टिक कचरे से निपटने की पहल में वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी हाथ मिली है.
उन्हें वैक्स वर्म नाम का एक ऐसा कीड़ा है जो प्लास्टिक को खाने की क्षमता रखता है.
ये मधुमक्खी के छत्ते में और उसके आसपास रहते हैं. यह उन छत्तों में पाए जाने वाले मोम को खाकर जीवित रहता है.
इसी कारण उनका नाम वैक्स वर्म पड़ा.
दिलचस्प बात यह है कि ये स्वेच्छा से पॉलीथीन खाते हैं, जो आमतौर पर शॉपिंग बैग में इस्तेमाल होने वाला एक प्रकार का प्लास्टिक है.
केवल वैक्स वर्म की खोज से प्लास्टिक प्रदूषण को काबू नहीं किया जा सकता. फिलहाल, वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?