A view of the sea

यह है शापित मोबाइल नंबर! मिलने पर चली जाती है जान

एक ऐसा मोबाइल नंबर भी है, जो किसी को मिलता है तो उसकी जान चली जाती है।  

जो भी उस मोबाइल नंबर का मालिक बनता है उसकी जान चली जाती है।  

मोबाइल नंबर बुल्गारिया की एक मोबाइल कंपनी मोबीटेल द्वारा जारी किया हुआ है।  

सबसे पहले कंपनी के सीईओ व्लादिमीर ग्राशनोव ने इसका इस्तेमाल किया।  

48 साल के व्लादिमीर की कैंसर से मौत हो गई।  बाद में यह माफिया कॉन्स्टेंटिन दिमित्रोव को मिला।  माफिया की भी हत्या कर दी गई।

फिर यह नंबर बिजनेसमैन कॉन्स्टेंटिन डिशलीव के पास पहुंचा, उसकी भी हत्या कर दी गई।  

यह मोबाइल नंबर +359 888 888 888 था।  

बुल्गारिया

Read More