Aug 10, 2024
Aprajita Anand
आप भी दुनिया के सबसे आलीशान और महंगे होटलों के बारे में जानना चाहते हैं
दुबई में बना बुर्ज अल अरब होटल दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी होटल माना जाता है
इस होटल के हर कमरे से आपको समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा
यहां पर स्विमिंग पूल, स्पा, फिटनेस सेंटर, रेस्टोरेंट और बार जैसी कई सुविधाएं मिलेगी
इस होटल के दरवाजे से लेकर खंभे तक हर जगह सोने की परत चढ़ी हुई है
इस होटल की ऊंचाई 321 मीटर है, तो वहीं ये समुद्र के अंदर 148 फिट है
इस होटल में एक दिन रुकने का किराया 20 लाख रुपये है
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?