A view of the sea

चावल तो आपने कई तरह के देखे होंगे, और एक से बढ़कर एक महंगे चावल आपने खाए भी होंगे.

भारत में चावल अच्छी खासी जनसंख्या का पसंदीदा भोजन है.

लेकिन जापान में चावल को लेकर अलग ही क्रेज है. इसलिए दुनिया का सबसे महंगा चावल भी जापान में मिलता है.

आइए आपको बताते हैं इस चावल की कीमत.

दुनिया का सबसे मंहगा चावल किनमेमे प्रीमियम से है.

इस चावल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

किनमेमे चावल की कीमत 109 डॉलर प्रति किलो है जो कि भारत के 9156 रुपये के करीब है.

Read More