Sep 15, 2024
Aprajita Anand
दुनियाभर के सभी देशों में जेल होती है. यहां सरकार द्वारा अपराधियों को सजा देने के लिए रखा जाता है
जेल का मतलब सुधार गृह मतलब जब कोई अपराधी कोई गुनाह करता है, तो उसे जेल में भेजा जाता है
आज हम आपको एक ऐसे जेल के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर जेल के अंदर अपराधियों का राज है
वेनेजुएला में एक जेल है, जिसके अंदर चिड़िया घर, फ्लैमिंगो पक्षी, मगरमच्छ और नाइट क्लब है
इस जेल का नाम टोकोरॉन जेल है यहां कैदियों का राज होता है. इस जेल से वो बिजनस भी करते हैं और अपने पास बंदूक भी रखते हैं
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?